उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंग में रंगे बाजार, बच्चों को भा रही मोदी पिचकारी

चुनावी साल में जहां राजनीतिक पार्टियां लोगों में अपना रंग चढ़ाने में लगी है. वहीं बाजार भी होली के रंगों से सज चुके हैं. इस बार बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारियां देखी जा रही है. वहीं बच्चों को मोदी और बाहुबली पिचकारी खूब भा रही है.

election in holi

By

Published : Mar 19, 2019, 3:22 PM IST

प्रयागराज: रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजार में तैयारियां तेज हो गई हैं. बाजारों में अलग-अलग चौराहों पर रंग-बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं. इस बार दुकानों में बॉलीवुड के बाहुबली, कालिया, छोटू-मोटू और पीएम नरेंद्र मोदी की पिचकारी देखने को मिल रही हैं.

होली पर आई नई तरह की पिचकारियों के बारे में बताते दुकानदार.


होली के चलते जहां बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार पिचकारियों की दुकानों में नई-नई यूनिक पिचकारी देखने को मिल रही हैं. दुकानों में पीएम नरेंद्र मोदी, बाहुबली, एंग्रीबर्ड, जंगल बुक, टाइगर, बंदर, डॉल्फिन, बंदूक, स्पाइडर टैंक, बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान, छोटू मोटू और कालिया के नाम की पिचकारी छाई हुईं हैं.


दुकानदार मोहम्मद आफताब बताते है कि बच्चों के लिए म्यूजिकल पिचकारी और टैंक पिचकारी भी लाई गई है. दुकानदार का कहना है कि इस बार होली में खास तरह के गुलाल भी लाए गए हैं. हर्बल रंग की मांग भी खासी देखी जा रही है. बता दें कि हर्बल गुलाल लगाने से त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.


दुकानदार मोहम्मद आफताब का कहना है कि बच्चों को ध्यान में रखकर कम दाम से लेकर महंगे ब्रांड की पिचकारी और गुलाल लाये गए हैं. पिचकारी 50 रुपये से लेकर 100,200 और 500 तक की रेंज में लाई गई है. इसके साथ ही कई प्रकार के मुखड़ा भी होली के लिए खास तरह के लाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details