उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ 2019 : मौसम ने ली करवट, बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की परेशानी - इलाहाबाद

कुंभ मेले में गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के चलते हल्की ठंडक महसूस की गई. शाही स्नान सहित चार स्नान पर्व बीतने की वजह से यहां से अखाड़ों का जाना भी शुरू हो गया है. यात्रियों की भीड़ से मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर जाम जैसी स्थिति बन रही है.

कुंभ मेले क्षेत्र में हुई बारिश

By

Published : Feb 15, 2019, 8:06 AM IST

प्रयागराज : कुंभ मेले में गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के चलते सुबह हल्की ठंडक महसूस की गई. सभी स्नान पर्व बीत जाने और घाटों तक बड़ी गाड़ियों की आवाजाही के चलते संगम नोज पर सुबह से ही यात्रियों की भारी भीड़ बनी हुई है. संपूर्ण मेला क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर यात्री अपने निजी साधनों और पैदल मार्ग से पहुंच रहे हैं.

कुंभ मेले क्षेत्र में हुई बारिश

हल्की बूंदाबांदी के चलते संगम क्षेत्र में उड़ रही धूल से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन तेज हवा के चलते स्नान करने वाले लोग ठिठुरते भी नजर आ रहे हैं. प्रयागराज कुंभ मेला में तीनों शाही स्नान सहित चार स्नान पर्व बीत चुके हैं. इसके चलते यहां से अखाड़ों का जाना भी शुरू हो गया है. कई प्रमुख साधु-संत माघी पूर्णिमा तक रहेंगे.


मेला क्षेत्र में स्नान बीत जाने के बाद भी यहां पर यात्रियों की भीड़ अधिक हो रही है. मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर जाम जैसी स्थिति बन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details