प्रयागराज: हर हर महादेव और जय गंगा मइया का जयकारा लगाते हुए जूना अखाड़ा के साधु, संत जब शाही स्नान के लिए छावनी से बाहर निकले तो नागा साधुओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर संतों का दर्शन कर आशीष लिया. बता दें कि सबसे अधिक नागा साधु जूना अखाड़ा में मौजूद हैं.
कुम्भ मेले में आखिरी शाही स्नान के लिए जूना अखाड़ा के हजारों नागा साधुओं ने पूरी आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाई. इसके तुरंत बाद आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और नागा साधुओं ने वापसी करते हुए जमकर करतब दिखाया. इसमें कोई तलवार भाजता नजर आया तो कोई त्रिशूल लेकर भगवान शिव के जयकारे लगाने में व्यस्त रहा.