प्रयागराज : कुंभ मेले में होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान का असर शनिवार सुबह से ही दिखने लगा है. देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अपने चित्त परिचितों के शिविरों में पहुंचने लगे हैं. यह श्रद्धालु आने वाली 4 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन संगम में डुबकी लगाएंगे.
कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 और 16 में स्थित अखाड़ों के शिविरों में उनके अनुयाई और साधु संतों से शिविरों में भारी भीड़ जमा हो गई है. संगम पहुंचने वाले त्रिवेणी मार्ग और तुलसी मार्ग से श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ दिख रही है. कल कुंभ मेला के एडवाइजरी जारी करने के बाद श्रद्धालु शनिवार दोपहर तक कुंभ मेला में अपनी बड़ी गाड़ियों से प्रवेश पा सकेंगे साथ ही शाम से किसी भी तरह की गाड़ियों का प्रवेश कुंभ मेला क्षेत्र में बंद कर दिया जाएगा.