प्रयागराज : कुंभ मेले में जैसे-जैसे मौसम सामान्य हो रहा है, वैसे-वैसे स्नानार्थियों की भीड़ भी अब बढ़ रही है. संगम की रेती पर पहुंचने वाली ज्यादातर भीड़ अब मौनी अमावस्या का स्नान भी करेगी. आज सुबह-सवेरे संगम क्षेत्र में कल्पवासियों के पास बने घाटों पर जमकर भीड़ दिख रही है. सुबह से घाटों पर बढ़ रही भीड़ श्रद्धालुओं के उत्साह को दिखा रही है.
प्रयागराज : खिली धूप तो श्रद्धालुओं से खिलखिला गए संगम नगरी के घाट - प्रयागराज न्यूज
सुबह से घाटों पर बढ़ रही भीड़ श्रद्धालुओं के उत्साह को दिखा रही है.
कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की पहली ख्वाहिश त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना होती है. इसके चलते हर रोज त्रिवेणी संगम के दृश्य के साथ बहुभाषी संस्कृति का भी संगम दिखता है. आज सुबह से त्रिवेणी मार्ग और संगम पर मार्ग पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली. संगम स्नान के बाद आए हुए तीर्थ यात्री अखाड़ों और शिविरों में मिलने वाले प्रसाद को ग्रहण करने और भगवत भजन का आनंद ले रहे हैं.
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर नजर आज अपने वाहन से पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को जगदीश रैंप मार्ग पर ही रोक दिया गया, जिससे संगम पर किसी तरह भीड़ का दबाव न बढ़ने पाए. इसके लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस बल घाटों और भीड़ वाले स्थानों पर चौकसी बरतते नजर आया.