उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर युवा के दिल में बसते हैं चंद्रशेखर आजाद: डिप्टी सीएम - चंद्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने का काम किया है. चाहे वह सरदार बल्लभ भाई पटेल हों, चंद्रशेखर आजद हों या फिर देश के जितने भी बलदानी हों. उनके सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं.

चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि आज.

By

Published : Feb 27, 2019, 3:07 PM IST

प्रयागराज: आज देश के क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर कंपनी बाग में बने आजाद की प्रतिमा पर सुबह से ही श्रंद्धाजलि अर्पित करने के लिए लोग आ रहे हैं. कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के लिए अपनी की आहुति देने वाले वीर आजाद आज भी युवाओं के दिलों में बसते हैं.

चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि आज.

आजाद का सपना हो रहा है पूरा
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की आजादी के लिए जो सपना चंद्रशेखर आजाद ने देखा था वह लगातार पूरा हो रहा है. देश के युवा आजाद के रास्तों में आगे की ओर बढ़ रहा है. आजाद है, आज थे और आज रहेंगे. आप को बता दूं कि जिस तरह अंग्रेजों से लड़ते हुए आजद ने अपना बलिदान दिया है. हर युवा इसी सोच के साथ आगे की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे क्रांतिकारी के शहादत दिवस पर भाव पूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित करता हूं.

चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि आज.

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
देश के वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजद के बलिदान दिवस के अवसर पर आजद पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति देकर देश के शहीदों को याद किया. आजाद की वीरता को याद करके स्कूलों के छात्रों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति देकर देश के वीर सपूतों को फिर से याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details