उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाही स्नान के बहिष्कार की बात गलत: अखाड़ा परिषद

कुंभ मेला में बसंत पंचमी के दिन होने वाले शाही स्नान के बहिष्कार की बात को अखाड़ा परिषद ने गलत ठहराया है. दरअसल सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई थी कि अखाड़ा परिषद 10 फरवरी यानी बसंत पंचमी के शाही स्नान का बहिष्कार कर रहा है.

अखाड़ा परिषद

By

Published : Feb 6, 2019, 8:18 AM IST

प्रयागराज:कुंभ मेले में शाही स्नान के दौरान दूर-दूर से आए श्रद्धालु साधु संतों के मार्ग पर जमा हो जाते हैं, जिससे साधु संतों को स्नान करने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर मंगलवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की अध्यक्षता में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने एक बैठक की. इसमें पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई. उनकी अपील पर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. बैठक के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर फैलने लगी कि बसंत पंचमी के शाही स्नान का अखाड़ा परिषद बहिष्कार कर रहा है.

जानकारी देते नरेंद्र गिरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद.


इस खबर की सच्चाई जानने के लिए जब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी से बात की गई तो उन्होंने इसका पूरी तरह से खंडन कर दिया. उन्होंने इस तरह की सूचना को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि साधु संतों ने इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है. जो भी बैठक हुई है वह पुलिस प्रशासन को लेकर के हुई है शाही स्नान बहिष्कार को लेकर के नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details