उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर नजर रखेगा जूम ऐप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे निगम के कर्मचारियों पर जूम मीटिंग ऐप के जरिए नजर रखी जाएगी. इस ऐप के माध्यम से फील्ड में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे ऑनलाइन मीटिंग व उनकी उपस्थिति का सत्यापन किया जा सकेगा.

zoom app.
अधिकारियों पर नजर रखेगा जूम ऐप.

By

Published : Apr 7, 2020, 4:34 PM IST

अलीगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसी दौरान ड्यूटी कर रहे नगर निगम के अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों पर जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से नजर रखी जाएगी. नगर आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए इस जूम ऐप का प्रयोग अनिवार्य किया गया है.

जूम मीटिंग ऐप बेहद महत्वपूर्ण
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के दौरान नगर आयुक्त एसपी पटेल अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों पर जूम मीटिंग ऐप से नजर रखेंगे. नगर आयुक्त एसपी पटेल ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से फील्ड में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे ऑनलाइन मीटिंग व उनकी उपस्थिति का सत्यापन किया जा सकेगा. वहीं इस ऐप की मदद से नगर निगम के सभी अधिकारियों से एक साथ और एक ही समय पर संवाद किया जा सकता है.

नगर आयुक्त ने बताया कि, इस ऐप की मदद से ऑफिस और घर पर बैठे अधीनस्थों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकेगी. वर्तमान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जूम मीटिंग ऐप बेहद महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों में विभागीय कार्यों के संपादन में जूम मीटिंग ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जूम मीटिंग ऐप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर के सपा विधायक बोले, 'लॉकडाउन में ऐसा काम न करें, जिससे कोरोना हावी हो '

ABOUT THE AUTHOR

...view details