उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: जिला बदर AMU छात्र के पिता ने कहा, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 27 लोगों के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया गया है. इसमें से दो छात्रों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई को एकतरफा बताया जा रहा है. छात्र जैद शेरवानी का कहना है कि जिला पुलिस उन्हें टारगेट कर रही है. इसके लिये वे हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

27 छात्रों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई.
27 छात्रों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई.

By

Published : Nov 6, 2020, 1:39 PM IST

अलीगढ़: एएमयू से जुड़े दो छात्र के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई को एकतरफा बताया जा रहा है. एएमयू छात्र जैद शेरवानी के पिता शफीक उर रहमान ने कहा कि जिला प्रशासन टारगेट कर रहा है. जिला बदर की कार्रवाई बिल्कुल गैर कानूनी है, क्योंकि जैद शेरवानी किसी आपराधिक कार्य में लिप्त नहीं है.

एएमयू के छात्र जैद शेरवानी के पिता शफीक उर रहमान ने कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे. हालांकि जिला बदर की कार्रवाई में साक्ष्य प्रस्तुत करने का कोई अवसर नहीं दिया जाता. जैद शेरवानी इलेक्शन प्रचार के लिए बिहार गया है. वे एक-दो दिन बाद मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. जैद शेरवानी एएमयू में एमएसडब्लू का फाइनल ईयर का छात्र है.

27 छात्रों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई.

वहीं शरजिल उस्मानी एएमयू का पूर्व छात्र है. जिला प्रशासन की तरफ से जिला बदर की सूची में जैद और शरजिल का नाम भी शामिल है. मामले में एएमयू छात्र अबू सैयद ने बताया कि जब डॉ. कफील खान पर एनएसए लगा सकते हैं तो एएमयू छात्र को जिला बदर करना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है या संविधान बचाने की बात करता है, उसी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाती है. एक कम्यूनिटी को ही सरकार टारगेट कर रही है. इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं है.

छात्र का भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहिए
समाजवादी पार्टी से दो बार अलीगढ़ के विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन लोग अपने दायरे में रहकर बात रखें. छात्र अभी विश्वविद्यालय या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसे में सीएम योगी या जिला प्रशासन को उन्हें समझाने का प्रयास करना चाहिये. इस तरह जिला बदर करने से बच्चों का भविष्य खतरे में आ सकता है.

इसे भी पढ़ें:अलीगढ़ : एएमयू के पूर्व छात्र शरजिल और जैद सहित 27 जिला बदर

क्या है मामला
गुरुवार को एएमयू के पूर्व छात्र शरजिल उस्मानी सहित 27 लोगों के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया गया. वहीं बरौली विधानसभा के भाजपा विधायक के पौत्र अजय सिंह पर हमले के मुकदमे में आरोपी एएमयू के पूर्व कैबिनेट सदस्य जैद शेरवानी को भी जिला बदर किया गया है. जैद थाना सिविल लाइन के आलमबाग का निवासी है. इसके साथ ही थाना अतरौली से तीन लोगों को जिला बदर किया गया है. थाना गंगीरी से चार लोगों को जिला बदर किया है. ऊपरकोट कोतवाली थाना क्षेत्र से 5 लोगों को जिला बदर किया गया है. थाना देहली गेट से 5 लोगों को जिला बदर किया गया है. थाना बन्ना देवी, गांधी पार्क और सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दो लोगों को जिला बदर किया गया है.

यूपी गुंडा एक्ट में जिला बदर किए गए प्रकरण में अलीगढ़ एसएसपी की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि अगर जिला बदर किए गए लोग जनपद में कहीं भी दिखाई दें, तो इस संबंध में तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस चौकी या डायल 112 को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details