उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वंदे मातरम के नारों के साथ 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म के शो हाउस फुल, सीढ़ियों पर बैठ कर युवाओं ने देखी फिल्म - सिनेमाघरों में जमकर भीड़ जुटी

अलीगढ़ में कश्मीर फाइल्स मूवी के लिए मंगलवार को देर शाम सिनेमाघरों में जमकर भीड़ जुटी है. एक सिनेमाघर में तो ऐसा नजारा था. जहां पर सुबह के शो के लिए जनता सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ एकत्रित होने लगी.

etv bharat
'कश्मीर फाइल्स' फिल्म के शो हाउस फुल

By

Published : Mar 16, 2022, 8:11 AM IST

अलीगढ़ः जिले में कश्मीर फाइल्स मूवी के लिए मंगलवार को देर शाम सिनेमाघरों में जमकर भीड़ जुटी. एक सिनेमाघर में तो ऐसा नजारा था, जहां पर सुबह के शो के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. देखते ही देखते दिन का पूरा शो हाउसफुल हो गया. इतना ही नहीं कुछ युवाओं ने सिनमा हॉल के भीतर सीढ़ियों पर बैठकर ये मूवी देखी.

बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेताओं के शो को विशेष टाइम पर बुल कराया गया था. मूवी को देखने के बाद अंदर देख रहे सभी लोग भावुक हो गये. इस मूवी के भीतर कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अत्याचार को दिखाया गया है. फिल्म में कश्मीर की सच्चाई दिखाई गई है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें कश्मीरी हिंदू सनातनियों के साथ अत्याचार को दिखाया गया है. वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. इस फिल्म में जेएनयू की प्रोफसर निवेदिता मेनन हिंदूओं से नफरत करने वाली प्रोफेसर का रोल कश्मीर फाइल्स में पल्लवी जोशी ने निभाया है. फिल्म में इसके कैरेक्टर का नाम राधिका मेनन रखा गया है.

फिल्म में कहा गया है कि हिंदू विश्व के सबसे असभ्य, हिंसक और बर्बर होते हैं. वहां इस फिल्म को देख रहे बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर मंत्री हर्षद हिंदू ने कहा कि ये फिल्म कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक स्थिति को दर्शाती है. फिल्म में विशेष संप्रदाय द्वारा किया गया नरसंहार, तत्कालीन सरकारों की एक विशेष संप्रदाय को खुली छूट और सच्चाई पर पर्दा डालते सिस्टम को देख आंखें नम हो गईं. फिल्म का एक डायलॉग 'सच जितनी जितनी देर में जूते पहनता है, झूठ उतनी देर में दुनिया का चक्कर लगा आता है' ने प्रभावित किया.

बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त ने फिल्म देखने के बाद मीडिया को बताया की बेटे के सामने मां को आरे से चीर डाला गया. ये तो एक छोटा सा नमूना फिल्म में दिखाया गया. वास्तविकता इससे ज्यादा भयावह थी. वो इतिहास जो किताबों में नहीं पढ़ाकर आज तक लोगों से छुपाया गया.

इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई

फिल्म कश्मीर फाइल को देर रात तक दर्शक वाड्रा सिनेमा हाल में देखते रहे. सिनेमा हाउस फुल रहा. लोगों को कुर्सी पर बैठने की जगह नहीं मिली, तो सीढ़ियों पर ही बैठकर पूरी फिल्म देखी. इस दौरान वंदे मातरम के साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाये गये. दर्शकों में काफी जोश दिखा. लोगों ने जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है के नारे भी लगाये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details