उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी को दबोचा - aligarh news

यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 20, 2020, 10:51 PM IST

अलीगढ़: थाना क्वार्सी के नगला मल्लाह इलाके में मस्जिद से बाहर निकल रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकर भाग रहे एक युवक की भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मृतक युवक सिलाई का काम करता था.

मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकला था युवक.
शुक्रवार को सलमान पुत्र सरफुद्दीन मस्जिद से नमाज अदाकर बाहर निकला था. इस दौरान तीन युवकों ने सलमान पर हमला कर दिया. एक युवक ने सलमान को गोली मार दी. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल सलमान को जेएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ा

गोली मारकर भाग रहे एक युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गये युवक का नाम शाकिर है. वह जमालपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है. परिजन भी किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details