अलीगढ़: थाना क्वार्सी के नगला मल्लाह इलाके में मस्जिद से बाहर निकल रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकर भाग रहे एक युवक की भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मृतक युवक सिलाई का काम करता था.
अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी को दबोचा - aligarh news
यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.
युवक की गोली मारकर हत्या
एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ा
गोली मारकर भाग रहे एक युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गये युवक का नाम शाकिर है. वह जमालपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है. परिजन भी किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.