उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, शव कुएं में फेंका - अलीगढ़ में हत्या

अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र में मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने किसी से विवाद या रंजिश होने की बात से इनकार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 10, 2023, 4:06 PM IST

अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हमलावरों ने शव को खेत के कुएं में फेंक दिया. युवक को तलाशते हुए ग्रामीण और परीजन जब खेत पहुंचे तो खून के निशान मिलने पर अनहोनी का अंदेशा हुआ. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकाल तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के ग्राम हीसेल की है.

ज्ञानेंद्र पुत्र बनी सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई खुशविंदर मेहनत मजदूरी करता था. वह सोमवार की सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था. इसी बीच उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गांव से कुछ ही दूरी पर खेतों में खून के निशान मिले हैं. इस पर परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर खून के निशानों का पीछा किया. कुछ ही दूरी पर खेतों में बने एक कुएं में शव दिखाई दिया. तत्काल ही शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. क्योंकि शव उसके भाई खुशविंदर सिंह का था. जिसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

गभाना सीओ सुमन कनौजिया के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव में बने कुएं में युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डॉक्टरों द्वारा द्वारा शव को एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा गया, ताकि गोली कहां-कहां लगी है, इसका पता लग सके. पुलिस पूरी घटना की जानकारी कर रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः हापुड़ में खेलते समय बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details