अलीगढ़ :जनपद में अज्ञात शव की शिनाख्त कर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है. इसमें आरोपी युवक ने कुकर्म के दबाव से परेशान होकर गला रेतकर हत्या कर दी थी. एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या के इस मामले का खुलासा किया. 6 अक्टूबर को थाना लोधा क्षेत्र में अलदुआ मीट फैक्ट्री के पीछे अरहर के खेत में अर्धनग्न शव मिला था, जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
अलीगढ़ : कुकर्म से परेशान होकर युवक ने गला रेतकर की हत्या - अलीगढ़ में अपराध
अलीगढ़ पुलिस ने आज एक हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी युवक ने कुकर्म से परेशान होकर शख्स की हत्या की थी.
दरअसल, 6 अक्टूबर को थाना लोधा क्षेत्र के अलदुआ मीट फैक्ट्री के पीछे पुलिस को अर्धनग्न अवस्था में एक शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. बाद में शिनाख्त होने के दौरान अलदुआ मीट फैक्ट्री के ठेकेदार ने शव को मजदूर यासीन के होने का संदेह जताया. जिसके बाद बरेली के थाना फरीदपुर के मोहल्ला कस्सावर निवासी उसके परिजनों को सूचना दी गयी. मां साहबजादी ने आकर शव की अपने पुत्र यासीन के रूप में शिनाख्त की. मृतक यासीन की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर संदेह के आधार पर उसके दोस्त अनवर निवासी नीवरी थाना दिल्ली गेट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि यासीन उसे पैसे का लालच देकर कुकर्म करने का दबाव डालता था. जिसके चलते आरोपी अनवर ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया थाना लोधा क्षेत्र में अलदुआ मीट फैक्ट्री है. उसके पीछे 6 अक्टूबर को एक शव मिला था. तत्काल पंचनामा भरकर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. उसकी शिनाख्त हुई, मोहम्मद यासीन, उम्र 30 वर्ष, जो वहीं पर काम करता था. उसकी मां साहबजादी जो बरेली की रहने वाली है, इन्होंने इसमें हत्या की तहरीर दी थी. इसमें जानकारी करने पर पता चला कि अनवर नाम का एक लड़का है, जिसको मृतक पैसे का लालच देकर गलत संबंध बनाने के लिए कहता था. इसी वजह से आरोपी अनवर ने चाकू से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. इसमें अनवर की गिरफ्तारी की गई है. आला कत्ल बरामद कर लिया गया है.