अलीगढ़: जिले में अतरौली से 6 फरवरी को अपहरण किए गए युवक का कंकाल पुलिस ने नरौरा से बरामद किया है. पुलिस के अनुसार छात्र का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्तों द्वारा ही किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी ने इस मामले में एसएचओ अतरौली को सस्पेंड कर दिया है.
फिरौती के लिए युवक की हत्या पुलिस के अनुसार 6 फरवरी को आकाश किसी लड़की के साथ अलीगढ़ घूमने के लिए आया था. इस दौरान लड़की के भाई ने दोनों को देख लिया था. वहीं जब आकाश की मां लड़की के घर गई तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आकाश को ढूंढने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की थी.
दूसरी तरफ लड़की के पिता ने आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में टीम गठित कर जांच कर रही थी. इस घटना के बाद आकाश की मां को फिरौती का फोन आया. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटना से जुड़े 5 लोगों को पकड़कर पूछताछ की. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि आकाश की गला दबाकर हत्या की गई थी.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही आई सामने, सीएमओ ने की कार्रवाई की बात
हत्या करने के बाद शव को नहर के किनारे ही फेंक दिया था. कुछ दिनों बाद जब युवक का शव बरामद हुआ तो परिजनों को बुलाकर शिनाख्त भी कराई गई. एसएसपी ने बताया कि रुपयों के लालच में आकाश की हत्या की गई. आकाश के ही पांच दोस्तों ने मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था और 10 लाख की फिरौती मांगी गई. फिरौती भी अपहृत छात्र के मोबाइल से फोन करके मांगी गई थी. उन्होंने बताया कि थाने पर कार्रवाई करने में लापरवाही पाई गई है और एसएचओ अतरौली को सस्पेंड किया गया है.