उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभी से अवैध संबंध छिपाने के लिए भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - illegal relations with brother in aligarh

अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के खिरावर गांव में 6 दिन पहले हुए युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मृतक की उसी के भाई ने ही गोली मारकर हत्या की थी.

youth murder revealed
युवक की हत्या का खुलासा

By

Published : Dec 19, 2020, 3:37 PM IST

अलीगढ़ःइगलास थाना क्षेत्र के खिरावर गांव में6 दिन पहले हुएयुवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या का आरोप उसी के छोटे भाई पर है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

अवैध संबंध में भाई की हत्या

क्या है पूरा मामला
थाना इगलास क्षेत्र के गांव खिरावर में 13 तारीख को सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के 6 दिन बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया.

'भाभी के साथ था अवैध संबंध'
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया थाना इगलास क्षेत्र में 13 तारीख में एक युवक की हत्या हुई थी. जिसमें उसके सिर पर गोली लगी थी. इस संबंध में थाने पर धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जो मरने वाला था उसका नाम सुरेंद्र पुत्र विशंभर था. इसमें पुलिस ने गहराई से तहकीकात की, तो उसमें निकल कर आया कि मृतक का जो सगा भाई है. जिसका नाम श्यामवीर उर्फ श्यामू है. इसने ही घटना को अंजाम दिया था. कॉल डिटेल से पता चला कि मृतक की पत्नी के साथ उसकी बात चल रही थी. शुभम पटेल के मुताबिक दोनों में अवैध संबंध भी थे. इस बात की जानकारी उसके भाई को भी हो गई थी. जिसके चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details