उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा के साथ युवक ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर परिजनों पीटा

अलीगढ़ जिले में एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा का आरोप है कि उसी के गांव का लड़का उसके साछ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
हरदुआगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 1, 2023, 1:14 PM IST

अलीगढ़: हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. आरोप है कि पीड़िता व उसके परिजनों के विरोध करने पर छात्रा व उसके परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट भी की गई है. पीड़ित परिवार ने अब पुलिस से गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. अब आरोपी परिवार गांव में से फरार है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनें गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर शहर में एक कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए पढ़ने जाती हैं. पीड़ित छात्रा का कहना है कि वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है और गांव में इस समुदाय से उनका मात्र एक परिवार निवास करता है. बाकी हिंदू बाहुल्य गांव है. पीड़िता ने आगे बताया कि गांव का ही रहने वाला कौशल नाम का युवक अक्सर उसे कोचिंग जाते वक्त परेशान व छेड़छाड़ करता आ रहा है. बीते 28 दिसंबर को उसकी बहन उसके साथ कोचिंग नहीं जा सकी थी, क्योंकि वह पुलिस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए गई हुई थी.

पीड़िता कोचिंग जाने के लिए घर से निकली और गांव के बाहर पहुंची ही थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपी कौशल ने उसे रास्ते में हाथ पकड़ कर रोक लिया और उससे फोन करने के लिए मोबाइल नंबर जबरन मांगने लगा. पीड़ित छात्रा वहां से विरोध करते हुए कोचिंग चली गई. लौटकर घर आकर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के घर पहुंचकर शिकायत की तो आरोपी पक्ष ने अभद्रता करते हुए वहां से उसे भगा दिया.

पीड़िता व उसके पिता ने बताया है कि शिकायत करके घर आया ही था कि पीछे-पीछे आरोपी एकत्रित होकर उसके घर आये और पीड़ित छात्रा, उसके पिता, बहनें व मां के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में छोटी बहन के हाथ में दांतों से काट भी लिया गया, जिससे वह घायल हुए है. पीड़ित परिवार का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो गया है. लेकिन जिस तरह से उन लोगों का गांव में अकेला घर देखकर छेड़छाड़ और मारपीट की है. वह आगे भी घटना की पुनरावृत्ति कर सकते हैं. जिसके चलते नौबत गांव से पलायन की भी बन सकती है.

पढ़ेंः जमीन बेचने से रोकने पर पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details