अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग में बीएससी फाइनल सेमिस्टर के छात्र इमादउद्दीन को यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया है. उन्हें यह अवार्ड दूसरी अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कांफ्रेंस में प्रदान किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन वाइस ऑफ द इंडियन कनसर्न फॉर एनवायरमेंट ने किया था. कॉन्फ्रेंस के आयोजन में इटली की पीआईएसए यूनिवर्सिटी, अमेरीका की मूरे स्टेट यूनिवर्सिटी और चैन्नई यूनिवर्सिटी के बायोकेमिस्ट्री विभाग का सहयोग रहा. यह कांफ्रेंस एन्वायरमेंटल, एग्रीकल्चरल, केमिकल और बायोलोजिकल साइंस विषय पर आयोजित की गई.
सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र
इमादउद्दीन ने मशीन के प्रयोग और कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क का प्रयोग कर वर्षा के पूर्वानुमान पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. इस पर निर्णायक मण्डल ने उनके पत्र को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र घोषित करते हुए युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की.