उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्षा के पूर्वानुमान पर पेश किया शोधपत्र, मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड - अलीगढ़ हिंदी खबरें

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग में बीएससी फाइनल सेमिस्टर के छात्र इमादउद्दीन को यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया है. इमादउद्दीन ने मशीन के प्रयोग और कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क का प्रयोग कर वर्षा के पूर्वानुमान पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. निर्णायक मण्डल ने उनके पत्र को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र घोषित करते हुए युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया है.

इमादउद्दीन को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड
इमादउद्दीन को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

By

Published : Jan 29, 2021, 7:10 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग में बीएससी फाइनल सेमिस्टर के छात्र इमादउद्दीन को यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया है. उन्हें यह अवार्ड दूसरी अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कांफ्रेंस में प्रदान किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन वाइस ऑफ द इंडियन कनसर्न फॉर एनवायरमेंट ने किया था. कॉन्फ्रेंस के आयोजन में इटली की पीआईएसए यूनिवर्सिटी, अमेरीका की मूरे स्टेट यूनिवर्सिटी और चैन्नई यूनिवर्सिटी के बायोकेमिस्ट्री विभाग का सहयोग रहा. यह कांफ्रेंस एन्वायरमेंटल, एग्रीकल्चरल, केमिकल और बायोलोजिकल साइंस विषय पर आयोजित की गई.


सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र

इमादउद्दीन ने मशीन के प्रयोग और कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क का प्रयोग कर वर्षा के पूर्वानुमान पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. इस पर निर्णायक मण्डल ने उनके पत्र को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र घोषित करते हुए युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की.

अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए

इमादउद्दीन ने अपने शोध पत्र में बाढ़, तूफान तथा जल प्रलय आदि से नागरिक सुरक्षा के साथ फसलों को अधिक पानी से होने वाले नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में 250 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए और 150 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए. इन सब में इमादउद्दीन के पत्र को वैज्ञानिकों ने सराहा. कम्प्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो. आसिम जफर ने इमादउद्दीन को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजे जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनको इस पुरस्कार का मिलना विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्र इमादउद्दीन की कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह विभाग हमेशा छात्रों का सकारात्मक मार्गदर्शन करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details