अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के हॉस्टल में प्रेम प्रसंग में हुए विवाद के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक न तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र है और न ही कर्मचारी है, बल्कि इंजीनियरिंग छात्र के भाई के साथ वह सुलेमान हॉस्टल में आता-जाता था.
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के सुलेमान हॉस्टल के कश्मीरी हाउस के एक कमरे में पीलीभीत के युवक ने सुसाइड कर लिया. युवक एएमयू के छात्र के भाई के साथ हॉस्टल आता-जाता था और इसी का फायदा उठाकर वह बुधवार रात को हॉस्टल में चला आया. जानकारी के मुताबिक, युवक ने सुसाइड से पहले एक युवती को वीडियो कॉल किया था और जिसके बाद उसने परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया.
एएमयू के प्रो. वसीम अली ने बताया कि पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांव खांडीपुर निवासी अभिषेक एशियन कॉलेज में शिक्षक है. अभिषेक, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र हन्नान के भाई का दोस्त है. हन्नान सुलेमान हॉस्टल के कश्मीरी हाउस कमरा नंबर 100 में रहता है. वह हन्नान के भाई के साथ हॉस्टल में आता-जाता रहता था. हॉस्टल में अभिषेक 18 जुलाई को भी आया था, जिसके चलते सुलेमान हॉस्टल के कर्मचारियों से उसकी जान पहचान हो गई थी. वहीं, बकरीद के मौके पर हन्नान अपने घर बदायूं चला गया था. इस बीच अभिषेक हॉस्टल के कमरे में ठहरा हुआ था.