अलीगढ़ : अलीगढ़ में रेलवे मीनाक्षी ओवर ब्रिज के नीचे पिलर पर नशे की हालत में आत्मदाह के इरादे से एक युवक खंबे पर चढ़ गया. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने जब इसकी सूचना जीआरपी को दी, तो तत्काल सूचना पर पहुंची जीआरपी और फायर सर्विस टीम ने सबसे पहले रेलवे लाइन की बिजली काटी. फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ओवर ब्रिज के खंभे पर चढ़े युवक को सुरक्षित उतारा.
आपको बता दें, गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरा युवक गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित रेलवे मीनाक्षी ओवर ब्रिज के पिलर पर आत्महत्या करने के लिए नशे की हालत में पहुंच गया. जब इसकी सूचना राहगीरों ने जीआरपी को दी तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची जीआरपी और फायर सर्विस की टीम ने रेलवे लाइन की बिजली काटकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर, ओवर ब्रिज के पिलर पर चढ़े युवक को सुरक्षित उतारा. वहीं नशे की हालत में पिलर पर चढ़े युवक चिंटू ने बताया वो पुल पर कैसे चढ़ा उसको मालूम नहीं है. हालांकि उसने ये बताया कि उसके घरवाले उसे मारते हैं, जिसकी वजह से वो नशा करके ऊपर मरने के लिए चढ़ गया था.
आत्मदाह करने रेलवे लाइन के ओवर ब्रिज के पिलर पर चढ़ा सिरफिरा युवक ! मचा हड़कंप - overbridge of the railway line in aligarh
अलीगढ़ जिले में एक युवक नशे की हालत में आत्मदाह करने के इरादे से रेलवे के ओवर ब्रिज पर चढ़ गया. सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने किसी तरह युवक को नीचे उतारा.
![आत्मदाह करने रेलवे लाइन के ओवर ब्रिज के पिलर पर चढ़ा सिरफिरा युवक ! मचा हड़कंप रेलवे लाइन के ओवर ब्रिज के पिलर पर चढ़ा सिरफिरा युवक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12863087-thumbnail-3x2-pic.jpg)
फायर कर्मी मोहम्मद नदीम ने बताया कि'युवक पुल पर क्यों चढ़ा, इसकी जानकारी अभी नहीं है. युवक से मालूम किया गया तो सिर्फ अपना नाम बता रहा है. इसके आगे और कुछ मालूम नहीं है. यह अभी नशे की हालत में है और उसको सुरक्षित उतार दिया गया है'.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जीआरपी थाना इंचार्ज एएम खान ने बताया, दोपहर के समय हमें सूचना मिली थी कि पुल पर एक लड़का लटका हुआ है. मौके पर पहुंचकर देखे तो पता चला कि वो नशे में है. उसको खुद मालूम नहीं है कि वो कैसे पुल पर चढ़ा. उसकी जान बचाने के लिए यहां के रेलवे स्टाफ और फायर कर्मियों की मदद से लाइट कटवाकर उसको नीचे उतारा गया. पूछताछ में उसने बताया है कि वो नशा करता है. आगे उससे और पूछताछ की जाएगी.