उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ के प्राचीन मंदिर में घुसकर युवक ने तोड़ा शिवलिंग, गिरफ्तार

अलीगढ़ के शिव मंदिर में एक युवक ने मूर्तियों को खंडित कर दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मामला उग्र होने से पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को शांत करा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 29, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 2:01 PM IST

अलीगढ़: जनपद के प्राचीन शिव मंदिर के अंदर घुसकर मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल में घुसकर एक युवक ने हथौड़े से करीब आधा दर्जन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दरअसल, थाना बन्नादेवी के रसलगंज चौकी के पास प्राचीन शिव मंदिर है. रविवार की देर रात को एक युवक हथौड़ा लेकर घुस गया और करीब आधा दर्जन से अधिक मूर्तियां को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की सूचना पर आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी दौरान भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुंच गईं. हंगामे के आसार पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. हालांकि युवक को गिरफ्तार कर मामले को शांत कर दिया गया. मूर्ति तोड़ने के आरोप में युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,427, 307 और 295 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-चित्रकूट में शरारती तत्वों ने भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्तियां कीं खंडित

युवक ने जो अपनी पहचान बताई है उसकी तस्दीक की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक बिहार का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 25 साल है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अलीगढ़ में युवक थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहता है. आरोपी युवक से पूछताछ करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ की गतिविधियां शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि यह तीसरी घटना है और साजिश के तहत मंदिर की मूर्तियां तोड़ी जा रही है.

यह भी पढ़ें-आगरा में कूड़े का ढेर बन रहीं 121 साल पुरानी ब्रिटिशकालीन बेशकीमती मूर्तियां, स्काॅटलैंड के शिल्पकारों ने अष्टधातु से बनाई थीं

Last Updated : Aug 29, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details