उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक अमरूद के बदले मिली मौत, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला - अमरूद का बगीचा

अलगीढ़ जिले में अमरूद तोड़ रहे युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
गंगीरी थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 5, 2022, 3:38 PM IST

अलीगढ़ः गंगीरी थाना क्षेत्र में शनिवार को अमरूद तोड़ रहे एक युवक की दबंगों ने पिटाई कर दी. दबंगों ने अमरूद तोड़ने पर युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें, गंगीरी थाना क्षेत्र के मनेना गांव में रहने वाला ओमप्रकाश(25) पुत्र नेत्रपाल सिंह शनिवार को अमरूद के बाग में घुस गया और अमरूद तोड़कर खाने लगा. अमरूद तोड़ते समय उसको बाग की रखवाली कर रहे युवकों ने पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया. पिटाई के दौरान युवक अधमरा हो गया, हालांकि पिटाई की सूचना पर ओम प्रकाश का भाई सत्य प्रकाश पहुंचा, लेकिन तब तक ओमप्रकाश की जान निकल गई थी.

मृतक ओमप्रकाश के भाई ने बताया कि शनिवार शौच के लिए अपने घर से निकला था. रास्ते में लगभग कुछ दूरी पर अमरूद का बगीचा था. बगीचे के मालिक राजपाल चौधरी ने कुछ समय के लिए बगीचे को बनवारी लाल को ठेके पर दिया था. बताया जा रहा है कि विवाद अमरूद तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. ओम प्रकाश को दूसरे पक्ष के लोग बनवारी लाल पुत्र सत्य प्रकाश, भोला, भीम सिंह ने लाठी-डंडों बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर छोड़ दिया. कुछ घंटों तक युवक खून से लथपथ तड़पता रहा, जिसकी सूचना थाना कोतवाली गंगीरी में दी गई.

मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों ने युवक को मृत पाया. मृतक का शव पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया, जिससे मृतक के परिवार वालों को गंगीरी थाना कोतवाली में बुलाकर मृतक के परिवार वालों से तहरीर लिखाई. तहरीर के आधार पर मृतक के शव को पंचनामा करने के लिए युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि इस मामले का जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

पढ़ेंः आपसी विवाद में दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details