अलीगढ़ :मास्क नहीं लगाने पर एक युवक को टोकना निजी अस्पताल कर्मी को भारी पड़ गया. अस्पताल कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए युवक ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना थाना बन्ना देवी क्षेत्र की है.
अलीगढ़ : मास्क नहीं लगाने पर टोका तो युवक ने की अस्पताल में तोड़फोड़ - मास्क लगाने को कहा तो युवक ने की तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में निजी अस्पताल में युवक को मास्क नहीं लगाने पर अस्पताल कर्मी ने टोका, तो वह आक्रोशित हो गया. अस्पताल कर्मी से हाथापाई करते हुए उसने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी.
जानकारी के अनुसार निजी नर्सिंग होम में दो युवक बिना मास्क लगाए डाॅ. प्रदीप बंसल से मिलने आए थे. वह मरीज को देखकर उठ गए थे. इस पर काउंटर पर बैठे अस्पताल कर्मी ने उन्हें बाद में मास्क लगाकर आने को कहा. इसी बात पर युवक भड़क गया और अस्पताल कर्मी से बहस और गाली गलौज करने के साथ हाथापाई करने लगा. उसने अस्पताल की महिला कर्मचारियों से भी अभद्रता की और काउंटर पर लगे शीशे को तोड़ दिया. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाला युवक नशे में था. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डाॅ. जीपी वार्ष्णेय ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटनाएं अस्पतालों में बढ़ रही है. मास्क लगा कर लोग नहीं आते हैं. आईएमए में इस घटना को लेकर रोष है.