अलीगढ़:जिले के थाना इगलास के गोरई में एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची गंगीरी चौकी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी तक हत्या के कारण और आरोपी का पता नहीं चल सका है.
अलीगढ़: फॉर्म भरने गया था युवक, स्कूल के पास मिली उसकी लाश - युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर गंगीरी चौकी पुलिस जांच में जुट गई है. अभी हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है.
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
मामला अलीगढ़ जिले के गोरई थाना क्षेत्र का है. मंगलवार की दोपहर को 20 वर्षीय हेमंत अपने घर से इगलास जाने की बात कहकर निकला था. हेमंत ने परिजनों को बताया था कि वह एक फॉर्म भरने के सिलसिले में इगलास जा रहा है और थोड़ी ही देर में वापस लौट आएगा. काफी देर बीतने के बाद देर रात तक हेमंत घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की. हेमंत की तलाश के लिए परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
युवक की कमर में लगी गोली
सोमवार सुबह क्षेत्र के लोगों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान देखा कि एक निजी स्कूल के बाहर युवक का शव पड़ा है. मौजूद लोगों ने सूचना तुरंत पुलिस को दी. क्षेत्र के लोगों ने युवक की पहचान कर परिजनों को भी सूचित किया. युवक के कमर में गोली मारी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.