उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से बचने के लिए युवक ने कार में लगा दी आग - मंदबुद्धि युवक ने कार में लगाई आग

अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को ठंड से परेशान होकर एक मंदबुद्धि युवक ने कार में आग लगा दी. हालांकि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है.

ठंड का कहर जारी.
ठंड का कहर जारी.

By

Published : Dec 18, 2020, 10:32 AM IST

अलीगढ़: जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है. शुक्रवार सुबह ठंड से परेशान होकर एक मंदबुद्धि युवक ने काफी दिनों से खड़ी एक कार में आग लगा दी. आग को देखते ही आसपास के पशु भी आकर आग के पास खड़े हो गए.

प्रशासन की लापरवाही
मामला जिले के थाना बन्नादेवी इलाके के सूतमिल चौराहे का है. सैटेलाइट बस स्टैंड के पास से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. तड़के सुबह ठंड से बचने के लिए एक मंदबुद्धि युवक ने कार में आग लगा दी. इसे हादसा कहा जाये या जरूरत, लेकिन शायद प्रशासन की अनदेखी है.

ठंड का कहर जारी.

जिले के चाक-चौराहों के पास अभी तक प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ठंड इंसानों को ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी लगती है. बता दें कि कार से उठी आग की लपटों के बाद आस पास से जन्तु-जानवर तपिश लेने आ गए.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगाने वाला युवक मंदबुद्धि है. ये युवक जगह-जगह घूमकर कूड़े बीनने का काम करता है. लोगों का कहना है कि जहां पर कार खड़ी थी, वहां पर भी काफी दिनों से कूड़े का ढेर लगा था. युवक ने ठंड से बचने के लिए कूड़े के ढेर में आग लगा दी, जिसकी चपेट में आकर कार भी जलकर खाक हो गई.

लोगों का कहना है कि इस तरह के लोगों को नगर निगम द्वारा अगर पूरी तरह से अलाव वगैरह की सुविधा मिल जाती तो शायद ऐसा युवक कूड़े में आग नहीं लगाता. लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग को बुझाया. हालांकि इस हादसे में जान-माल की हानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details