अलीगढ़: जिले में मंगलवार को थाना अतरौली के बहादुरपुर गांव में कुछ लोगों ने 23 वर्षीय विकास की गला दबाकर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गए.
मृतक विकास के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले सोमवीर की लड़की की शादी थी. वहीं लड़की की उम्र के संबंध में पूछताछ करने के लिए पुलिस पहुंची थी. सोमवीर को पुलिस में शिकायत करने की बात पता चली.