उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: युवक की गला दबाकर हत्या, गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप

यूपी के अलीगढ़ के थाना अतरौली के एक गांव में कुछ लोगों ने 23 वर्षीय विकास की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया है. परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.

युवक की गला दबा कर हत्या.
युवक की गला दबा कर हत्या.

By

Published : May 19, 2020, 9:17 PM IST

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को थाना अतरौली के बहादुरपुर गांव में कुछ लोगों ने 23 वर्षीय विकास की गला दबाकर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गए.

मृतक विकास के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले सोमवीर की लड़की की शादी थी. वहीं लड़की की उम्र के संबंध में पूछताछ करने के लिए पुलिस पहुंची थी. सोमवीर को पुलिस में शिकायत करने की बात पता चली.

परिजनों का आरोप है कि इसके बाद वह विकास के पास पहुंच गया. पहले तो विवाद हुआ और फिर विकास को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इसके बाद गला दबाकर जान ले ली. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: गल्ला व्यापारी से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details