अलीगढ़: शहर में बंदरों के अचानक हमला करने पर एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई. घटना थाना ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के शीशे वाली मस्जिद के पास की है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बंदरों ने अचानक माजिद अली पर हमला कर दिया. इससे वह छत से सड़क पर गिर गए. उस दौरान छत पर करीब आठ दस बंदर मौजूद थे. लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, वहां उसने दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने दी यह जानकारी.
स्थानीय निवासी शादाब के मुताबिक वे लोग नीचे बैठे थे तभी अचानक सूचना आई कि बंदर के हमले से कोई छत से नीचे गिर गया है. जब मौके पर जाकर देखा तो वहां माजिद गिरे हुए थे. बताया गया कि माजिद मुंह की ओर गिरे थे, उनको अस्पताल में भेजा गया. घटना को लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई है. माजिद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर पुलिस भी आई थी.
शादाब ने बताया कि मृतक माजिद रिश्ते में उनके मामू लगते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे छत पर थे इसलिए डंडा लेकर बंदरों को भगाने गए थे. वही 10 से 12 बंदरों ने उन पर हमला कर दिया. इन्होंने अपने आप को बचाने की कोशिश की. वही छत के नीचे गिर पड़े. शादाब ने बताया कि इलाके में बंदर बहुत खूंखार हो रहे हैं.
वहीं, मोहल्ले के रहने वाले नवीन टक्कर ने बताया कि इलाके में बंदरों का काफी आतंक है. आए दिन कोई न कोई घटना घट जाती है. मोहल्ले में ही बैठे हुए थे, तभी यह घटना घटी. उन्होंने मांग की कि मोहल्ले वालों को बंदरों के आतंक से राहत मिलनी चाहिए.
इस बारे में थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राम वकील सिंह ने बताया कि बंदरों की घुड़की के चलते युवक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. हालांकि परिजन युवक को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया था. वही, युवक के पोस्टमार्टम कराने की बात पर उन्होंने कहा कि परिजनों ने अभी तक इस मामले में कुछ लिखकर नहीं दिया है, बॉडी मेडिकल कॉलेज में है.
ये भी पढ़ेंः Sansad Khel Mahakumbh में अराजक तत्वों ने जमकर मचाया तांडव, कबड्डी के खिलाड़ी को पीटकर किया लहूलुहान