उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के भाइयों ने की पिटाई, तो युवक ने कर ली खुदकुशी - अलीगढ़ आत्महत्या मामला

यूपी के अलीगढ़ में सालों की पिटाई से क्षुब्ध होकर बहनोई ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

अलीगढ़ में युवक ने की आत्महत्या .
अलीगढ़ में युवक ने की आत्महत्या .

By

Published : Apr 15, 2021, 9:04 AM IST

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव में एक युवक के सालों (पत्नी के भाइयों) ने उसकी पिटाई कर दी. इस बात से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस के कार्रवाई न करने पर कर ली आत्महत्या

पत्नी का सिर मुड़वाने का आरोप
इगलास थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी मदन उर्फ मोहन का अपनी पत्नी राधा से किसी बात पर मंगलवार की रात झगड़ा हो गया था. आरोप है कि मदन ने मारपीट करते हुए पत्नी का सिर मुड़वा दिया. इस बात की जानकारी होने पर राधा के भाई बुधवार को अपनी बहन की ससुराल पहुंचे और बहनोई मदन की पिटाई कर दी. इसके बाद राधा के भाई अपनी बहन को लेकर इगलास थाने पहुंच गए. उधर, सालों की पिटाई से क्षुब्ध होकर मदन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवक की आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मरकर की आत्महत्या

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार मृतक के चचेरे भाई तेजवीर सिंह की तहरीर पर रणवीर और गौरव निवासी भरकना थाना अवागढ़ (एटा) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details