अलीगढ़:जिले में मोबाइल ठीक न कराने पर युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर (young man ate poison) जान दे दी. युवक ने फलों के ठेले से पैसे जोड़-जोड़ कर बीस हजार रुपये का मोबाइल लिया था. कुछ दिन पहले सेब खरीदने को लेकर महिला से विवाद हो गया था. महिला ने मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया, जिससे युवक का मोबाइल टूट गया. जब युवक ने पुलिस में महिला की शिकायत की तो पुलिस ने मोबाइल ठीक कराकर वापस देने का समझौता कराया था. 25 दिनों बाद भी युवक का मोबाइल ठीक नहीं हुआ. पुलिस ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया. इससे निराश युवक ने रसल गंज चौकी पर ही जहर खा लिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
मामला थाना बन्नादेवी (Bannadevi Police Station Aligarh) क्षेत्र के सराय रहमान का है. मृतक बाबू पुत्र नत्थू के परिजनों ने बताया कि बाबू रेलवे स्टेशन के पास फल का ठेला लगाकर अपना जीवनयापन करता था. बीते दिनों एक महिला उसके पास फल लेने पहुंची और कुछ धौंस दिखाकर फल ज्यादा मांगने लगी. जब उसने मना किया तो उसके साथ अभद्रता और हाथापाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं उसका ठेला दबंग महिला ने पलट दिया. जब बाबू ने पूरी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उस दबंग महिला ने बाबू का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसका मोबाइल टूट गया.