उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: छेड़खानी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, गांव के ही परिवार पर हत्या का आरोप - अलीगढ़ में छेड़खानी के मामले

अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव खेत में पड़ा मिला था. युवक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है.

छेड़खानी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या
छेड़खानी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jul 4, 2022, 11:50 AM IST

अलीगढ़: जिले में छेड़खानी के आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक का शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही एक परिवार पर लगाया है. घटना थाना गंगीरी क्षेत्र के नगला हिमाचल इलाके की है.

बताया जा रहा है कि नगला हिमाचल में एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में खेत में शव पड़ा मिला. इसकी पहचान गांव के रजनीश के रूप में हुई. रजनीश गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था और 16 जून को गांव की एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. इसमें किशोरी ने 21 जून को रजनीश के खिलाफ थाना गंगीरी में मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से रजनीश फरार चल रहा था. वहीं, सोमवार को रजनीश का शव गांव के ही रमेश के खेत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला.

यह भी पढ़ें:सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

वारदात स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी तथ्यों का संग्रह किया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रजनीश दो दिन से गांव में नहीं आया था. रजनीश को आरोपी पकड़ने के प्रयास में लगे थे. परिजनों ने बताया कि आरोपी रजनीश को गांव में पकड़ कर लाए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही एक परिवार पर लगाया है. वहीं, थाना गंगीरी में परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. इस मामले में गंगीरी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज है और परिजनों ने गांव के लोगों पर ही हत्या की आशंका जताई है. पूरे मामले की जांच चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details