अलीगढ़:अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अपने अधीनस्थ अफसरों को योग सिखाया. जहां आज सुबह जिलाधिकारी ने अहिल्या बाई स्टेडियम में योग की क्लास ली. गौरतलब है कि डीएम इंद्र विक्रम सिंह अपने कार्यों से हमेशा चर्चा में रहते है. जहां आज वे जिले के अफसरों को योग सिखाते नजर आए. जहां उन्होंने योग किया और उसके फायदे भी बताए.
योग के बारे में जानकारी देते अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह. 'अमृत योग सप्ताह' के तहत गुरुवार को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में योग की क्लास का आयोजन किया गया. योग गुरु के रूप में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने योगासन की कई विधाएं सिखाई.
'अमृत योग सप्ताह' के तहत रामघाट रोड स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस योग शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी व जन-सामान्य एकत्रित हुए और डीएम ने स्वयं ही योग शिक्षक बन विभिन्न प्रकार के योगासन और योग की बारीकियों को सिखाया. सुबह करीब दो घंटे के इस योग शिविर में डीएम ने कहा कि योग को प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. योग से बहुत सारे शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और आप व आपका शरीर एकदम स्वस्थ रहता है. वहीं, योग शिविर के पश्चात डीएम ने स्टेडियम का भ्रमण किया और बच्चों द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट मैच का भी आनंद उठाया.
इसे भी पढे़ं-'योग संदेश यात्रा' के माध्यम से घर-घर सपा पहुंचाएगी समाजवादी विचार धारा, कन्नौज से हुई शुरूआत