अलीगढ़: अलीगढ़ में मंगलवार को कृष्णांजलि सभागार में राम भक्त कई रामरथ लेकर पहुंचे. कृष्णांजलि सभागार में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया. इस दौरान रामरथ लेकर आने वाले राम भक्तों को अक्षत वितरण कर राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन का न्योता दिया गया. अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों को अयोध्या आने का न्योता दिया जा रहा है. रामरथ के जरिए पांच दिनों तक लगातार अलीगढ़ में यह रथ भ्रमण कर लोगों को घर-घर जाकर अक्षत वितरित करेगा.
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री मुकेश राजपूत ने बताया कि अयोध्या से आए अक्षत को कृष्णांजलि सभागार में आए राम भक्तों को दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए अलीगढ़ राममय हो जाएगा. इस दौरान कलश यात्रा, वाहन रैली और कार्यकर्ता 1 जनवरी से 15 जनवरी पूजित अक्षत को लेकर घर-घर जाकर राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण देंगे. बजरंग दल के मीडिया प्रभारी प्रतीक ने बताया कि अयोध्या से लाया गया पूजित अक्षत कार्यकर्ताओं को वितरित किया गया है. यह अक्षत 16 रथों से घर-घर बांटा जाएगा.
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे महामंडलेश्वर हरिकांत हरिहरानंद महाराज ने कहा पांच सौ बरस से अत्याचार को देख रहे थे. अब उसका अंत का समय आ गया है. इसके हम लोग साक्षी बनेंगे. उन्होंने कहा कि सतयुग में जो फल सत्य बोलने से मिलता था. त्रेता युग में जो फल तप करने से मिलता था. द्वापर युग में भक्ति करने से जो फल मिलता था. इस कलयुग में भगवान राम का नाम लेने मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है.