उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस के व्यवहार और आचरण में चेंजेज लाने पर काम हो रहा है: डीजीपी - ओपी सिंह डीजीपी उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में डीजीपी ने बताया कि हमारा पीआरवी में रिस्पांस समय और तेज हो गया है. पहले हम 23 मिनट में घटनास्थल तक पहुंचते थे और आज हम 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

ओ पी सिंह डीजीपी उत्तर प्रदेश.

By

Published : Sep 20, 2019, 10:40 AM IST

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि हम अपने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर को उनकी आदत, आचरण और व्यवहार में कुशलता ला रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 24 हजार नए सिपाही रिक्रूट हो रहे हैं. दिसंबर में पीएसी के भी 18 हजार जवान रिक्रूट हो रहे हैं. जिनके प्रशिक्षण के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की सहायता ली जा रही है.

जानकारी देते डीजीपीओपी सिंह.

पुलिस के व्यवहार में आया है बहुत बदलाव

डीजीपी ने बताया कि पुलिस के व्यवहार में बहुत चेंजेज ला रहे हैं. थर्ड पार्टी एसेसमेंट भी कराया जा रहा है. उसके तहत 40 प्रतिशत व्यवहार और आचरण में पुलिस का सकारात्मक रूप दिखाई दिया है. सोशल मीडिया पर पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. 24 घंटे चलने वाला सोशल मीडिया सभी जिलों में लागू किया गया है. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायत पहुंचा सकता है. यूपी काप मोबाइल ऐप को भी चालू किया गया है, जिसमें 27 सेवाएं हैं. इस ऐप के यूज के जरिए पीड़ित को थाने आने की जरूरत नहीं है.

हमारा पीआरवी में रिस्पांस पहले से हुआ और तेज

डीजीपी ने बताया कि हमारा पीआरवी में रिस्पांस समय और तेज हो गया है. पहले हम 23 मिनट में घटनास्थल तक पहुंचते थे और आज हम 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. टेक्नोलॉजी में, सोशल मीडिया में, बिहैवियर चेंजेज में इन सब में कोशिश है कि हमारे जवान और अधिकारी अच्छा प्रदर्शन करें और जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करें. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हमारी चुनौतियां बहुत हैं.

2018 में सभी धार्मिक जुलूस को बिना बाधा के संपादित कराया. इस बार का मोहर्रम ज्वलंत उदाहरण है. जहां 2016-17 में 39 घटनाएं हुईं थीं. 2018 में 9 घटनाएं हुईं. 2019 में मात्र 6 घटनाएं हुईं हैं. यह पुलिस अधिकारियों के हार्ड वर्क का नतीजा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमारे अधिकारियों ने रणनीति बनाई थी.

आने वाले वक्त में हम पूरे प्रदेश में 13 लाख ऐसे लोगों का डाटा बैंक तैयार कर रहे हैं. जो पुलिस से संबंध नहीं रखते हैं. इसमें ग्राम प्रधान, प्रोफेशनल, इंजीनियर, डॉक्टर, ग्रामीण, टीचर से मदद मांगी है. इन लोगों से जुड़कर लॉ एंड ऑर्डर को और मजबूत बनाएंगे. अलीगढ़ पुलिस को निर्देशित किया है कि बिहैवियर अच्छे ढंग का होना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमें खुशी है कि आगरा और अलीगढ़, कासगंज में अच्छे प्रयोग किये जा रहे हैं.
-ओपी सिंह, डीजीपी, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details