उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार को सांड़ों ने सींग से कई बार उठाकर पटका, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत - Bull attacked contractor in Mohammadpura

यूपी के अलीगढ़ में सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को सांड़ों ने पटक-पटक कर मार डाला. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों के आवश्वासन के बाद माने.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:23 AM IST

अलीगढ़: जिले में सांडों की आपस की लड़ाई में गुरुवार को एक व्यक्ति की जान चली गई. जिससे आक्रोशित लोगों ने रामघाट कल्याण रोड पर शव के साथ जाम लगा दिया. मौके पर पहुचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और आवारा जानवरों को पकड़ने का इंतजाम किया जाए.

थाना अतरौली क्षेत्र के मोहम्मदपुरा इलाके के रहने वाले अशोक कुमार लकड़ी के ठेकेदार थे. अशोक अपनी लकड़ी लेकर डुकरिया वाली प्याऊ के पास स्थित आरा मशीन पर आए थे. इसी आरा मशीन पर अशोक मजदूरी भी करते थे. लकड़ियां डालने के बाद अशोक आरा मशीन के करीब ही बैठ कर धूप लेने लगे. इसी दौरान सांड़ों का ग्रुप आपस में लड़ता हुआ आरा मशीन के करीब तक आ गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. लेकिन अशोक का पैर फिसलने से वहीं गिर गए. अशोक जब तक उठ पाते तब तक सांड़ों ने उनपर हमला बोल दिया. सांड़ों के बीच में अशोक फंस गये. सांड़ों ने उन्हें सींग से उठाकर कई बार जमीन पर पटक दिया. जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ लोगों ने लाठी डंडों के साथ सांड़ों को भगाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक अशोक को बुरी तरह साड़ों ने घायल कर दिया था. घायल अशोक को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


इस घटना की सूचना अशोक के घर वालों को दी गई. मौके पर पहुंचे घरवालों में मातम छा गया. पीड़ित परिजनों के समर्थन में गांव के लोग भी पहुंच गए. छुट्टा गौवंशो का इंतजाम नहीं कर पाने पर गांव वालों में रोष व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने रामघाट कल्याण मार्ग पर जाम लगा दिया और जिला प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. गांव के लोग मृतक परिवार को मुआवजा देने और छुट्टा गोवंश को पकड़ने की मांग करने लगे.ग्रामीणों के सड़क जाम करने और नारेबाजी को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग पहुच गए. अतरौली क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने ग्रामीणों को समझाया और पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दे कर जाम खुलवाया गया.

इसे भी पढ़ें-Watch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details