उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: रंगोली के जरिए महिलाओं ने कोरोना के प्रति किया जागरूक - covid-19 cases in aligarh

लॉकडाउन के दौरान महिलाएं अपने कार्य से जनसामान्य में सकारात्मक ऊर्जा पैदा कर रही हैं. अलीगढ़ जिले में आयोजित ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

रंगोली के जरिए महिलाओं ने कोरोना के प्रति किया 'जागरूक'
रंगोली के जरिए महिलाओं ने कोरोना के प्रति किया 'जागरूक'

By

Published : May 9, 2020, 9:30 PM IST

अलीगढ़: भारत विकास परिषद की मयूरी शाखा ने ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम में हिस्सा लेकर महिलाओं ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया.

ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन.

महिलाओं ने लिया हिस्सा
परिषद की सचिव काजल धीरज ने बताया कि सभी सदस्यों ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मातृ दिवस पर रंगोली के माध्यम से महिलाओं ने मां की महिमा का भी चित्रण किया. सभी महिला सदस्यों ने बढ़िया रंगोली बनाकर अपनी कुशलता का परिचय दिया.

महिलाओं ने लिया हिस्सा.

सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील
रंगोली के माध्यम से महिलाओं ने लोगों को लॉकडाउन और कोरोना के प्रति जागरूक किया. रंगोली में लिखा कि 'कोई रोड पर न निकले'. साथ ही घरों पर सुरक्षित रहने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी रंगोली में शामिल किया. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतीक्षा गुप्ता रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details