अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर के बाद से छात्र-छात्राएं लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. छात्र-छात्राएं सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. साथ ही 15 दिसंबर को एएमयू कैंपस में पुलिस बर्बरता पर छात्र वाइस चांसलर (कुलपति) और रजिस्ट्रार के निलंबन की मांग कर रहे हैं.
एएमयू के वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार को फिर क्लास का बायकॉट किया और जमकर नारेबाजी की. कुछ छात्राएं तो गेट पर ही चढ़ गईं. वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज का गेट बंद कर लिया, जिससे टीचर, प्राचार्य और अन्य छात्राएं काफी देर तक अंदर नहीं जा सकीं.
छात्राओं ने क्लास का किया बायकॉट. छात्राएं लगातार एएमयू वीसी और रजिस्ट्रार के निलंबन की मांग कर रही हैं. कॉलेज के बाहर छात्राएं खड़ी हो गईं और 'क्लास इज बायकाट' के नारे लगाए. वहीं कुलपति के इस्तीफे के भी नारे लगाए गए. सूचना पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिविल लाइन्स मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर छात्राओं को अंदर किया.
एक छात्रा ने बताया कि वह क्लास करने आई थी, लेकिन क्लास नहीं करने दी गई. छात्राएं विरोध कर रही हैं. उनका विरोध भी जायज है, लेकिन क्लास भी जरूरी है. वहीं अपर सिटी मजिस्ट्रेट रंजीत सिंह ने बताया कि छात्राओं के विरोध की सूचना पर आए थे. उनको समझा दिया है. अब शांति है.
ये भी पढ़ें:अलीगढ़: एएमयू में भड़काऊ भाषण देने पर डॉ. कफील की हुई गिरफ्तारी