अलीगढ़:जिले में ऊपर कोट के बवाल के बाद सीएए और एनआरसी को लेकर प्रोटेस्ट और तेज हो गया है. जीवनगढ़ में जहां हजारों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं. वहीं जमालपुर, चुंगी रोड, शाहजमाल में महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. जिसके चलते रोड जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है.
अलीगढ़: CAA के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं, रोड किया जाम - caa protest
यूपी के अलीगढ़ में ऊपर कोट के बवाल के बाद सीएए-एनआरसी के खिलाफ जीवनगढ़ में हजारों की संख्या में महिलाएं सड़क पर ऊतर आई हैं. जमालपुर, चुंगी रोड, शाहजमाल में महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं
यह भी पढ़ें:मेलानिया का स्कूल दौरा समाप्त, छात्रों ने उपहार में दिया मधुबनी पेटिंग
इसके अलावा उनका कहना है कि सरकार ने हमें सड़क पर बैठने को मजबूर किया है. हमें विकास चाहिए, निकास नहीं. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है. तो हम सभी एकजुट हो कर विरोध करते रहेंगे.