अलीगढ़:नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर अलीगढ़ में भी कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसमें शाहजमाल ईदगाह, एएमयू का बाबे सैय्यद गेट, दोहर्रा पुलिया, जमालपुर, वुमेंस कॉलेज आदि शामिल हैं.
शुकवार शाम को दोहर्रा पुलिया पर महिलाएं सीएए का विरोध करने के लिए सड़क पर अचानक उतर आईं. इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. प्रदर्शनकारी महिलाऐं अपने साथ बैठने के लिए दरी, कंबल और चटाई लाई थीं. हालांकि पहले तो पुलिस ने तल्खी से हटाने का प्रयास किया.
प्रदर्शन करती महिलाओं को समझाती पुलिस. इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने क्लास का किया बायकॉट
एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (एसीएम) रंजीत सिंह ने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि हम लोग हमेशा मिलते रहेंगे और हम लोग ही आपके काम आएंगे. वहीं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अनिल समानिया प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बहन जी बोल कर मनाया. महिलाओं को बहुत अच्छा बताते हुए घर जाने के लिए राजी किया.
दोहर्रा पुलिया के पास महिलाएं करीब दो घंटे तक जमी रहीं. बाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने महिलाओं को शाह जमाल इलाके में जाकर प्रोटेस्ट करने के लिए कहा. यहां हजारों की संख्या में महिलाएं पहले से ही प्रोटेस्ट कर रही हैं.