अलीगढ़: अलीगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए वुमेन प्रोटेक्शन सेल चलाया जा रहा है. जो अपने नाम के अनुरूप ही काम कर रहा है. कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर पांच में संचालित हो रहे इस सेल में अब तक महिलाओं से जुड़ी 184 शिकायतें प्राप्त की गई. जिसमें 93 मामलों में समस्या का निस्तारण कर दिया गया है जबिक, 63 मामले पेंडिग हैं. वहीं 27 शिकायतें कोर्ट में विचाराधीन है. इस सेल की खास बात यह है कि 93 में से 35 शिकायतें बिना पुलिस की मदद के ही साल्व कर दी गई. हालांकि, शिकायतें गंभीर होने पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान स्वयं निगरानी करते हैं.
महिलाओं की मदद कर रहा वुमेन प्रोटेक्शन सेल दो महीने में 93 मामलों का निस्तारण
दो महीने पहले 6 जनवरी 2020 को वोमेन प्रोटेक्शन सेल की स्थापना कलेक्ट्रेट में की गई थी. जिसमें 184 प्राप्त शिकायतों में से 93 निस्तारित कर दी गई हैं. महिलाओं से संबंधित समस्याओं की रोजना सुनवाई होती है.और त्वरित कार्रवाई करते हुये महिलाओं को राहत पहुंचाई जा रही है. इस सेल में ज्यादातर शिकायतें घरेलू हिंसा व दहेज से जुड़ी हुई आती है. वहीं छेड़खानी व दुष्कर्म की शिकायतें भी लेकर महिलाएं पहुंच रही हैं.
इंसाफ की आस लिए पहुंच रही महिलाएं
थाने व अन्य लेवल पर जब पीडि़ता महिला की सुनवाई नहीं होती है तो वह कलेक्ट्रेट में बने वोमेन प्रोटेक्शन सेल से इंसाफ के लिए पहुंचती है. घरेलू हिंसा व दहेज जैसी महिलाओं की समस्याओं के निपटारे के लिये पुलिस के साथ ही कई एजेसिंया काम कर रही हैं. लेकिन अलीगढ़ में वोमेन प्रोटेक्शन सेल बिना पुलिस और वकीलों के ही महिलाओं को परेशानियों से राहत दे रही है. जो मामले पुलिस व कोर्ट कचहरी में वर्षों तक नहीं सुलझते वह परिवारिक यहां आसानी से निपटाये जा रहे हैं. सेल में दिन भर में चार-पांच महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर यहां पहुंचती हैं.
मनोवैज्ञानिक तरीके से समझी जाती हैं लोगों की समस्या
वोमेन प्रोटेक्शन सेल की प्रभारी स्मृति गौतम बताती है कि, महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकना ही सेंटर का उद्देश्य है. सेल में मनोवैज्ञानिक तरीके से लोगों की समस्याओं को समझी जाती हैं और दोनों पक्षों को बुलाकर आमने-सामने बात करते हैं. जब एक दूसरे के मन की भड़ास निकल जाता है. तो एक दूसरे को माफ कर शिकायतकर्ता नई शुरुआत करने को तैयार हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि इससे बहुत सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं. स्मृति बताती है कि दोनों पक्ष में लिखित एग्रीमेंट कराया जाता है. जिसका फॉलोअप भी लिया जाता है.