उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 20, 2022, 9:35 AM IST

Updated : May 20, 2022, 11:51 AM IST

ETV Bharat / state

अलीगढ़: महिला ने खेत में सांड के घुसने पर जताया एतराज़ तो दबंगों ने काट दी नाक

अलीगढ़ जनपद की खेर कोतवाली क्षेत्र के गांव नांगोला में अन्ना सांड को खेतों में हांकने से मना करने पर दबंगों ने महिला की नाक काट दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों कर कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
महिला की नाक काटी

अलीगढ़:कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव नांगोला में अन्ना सांड खेतों में हांकने से मना करने पर दबंगों ने महिला किसान की नाक काट ली. इतना ही नहीं दबंगों ने महिला के परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों कर कार्रवाई कर रही है. जबकि, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित किसान अवधेश गौतम ने उसके खेतों में जबरन आवारा सांड हांकने वाले दबंग अर्जुन, सोहनलाल, सहित परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है. अवधेश गौतम ने पुलिस को बताया कि गांव के दबंग अर्जुन और उसके घरवालों ने अपने खेतों में घुसे कई अन्ना सांड को हांककर उसके खेतों में कर दिया. दबंगों ने अवधेश के खेत में चारों तरफ लगे लोहे के तारों को भी तोड़ डाला.

अवधेश के भतीजे अंकित ने खेतों में सांड हांकने का विरोध किया. इस पर दबंग अर्जुन और उसके परिवार के लोगों ने अंकित को खेतों के बीच जमीन पर गिराकर लात-घूसों से बेरहमी पीटा. अवधेश गौतम ने बताया कि मारपीट की सूचना पर वह और अंकित की मां मंजू देवी दौड़कर खेतों पर पहुंचे. उन लोगों ने दबंगों के चुंगल से अंकित को बचाने की कोशिश की. इस बीच अर्जुन के परिवार के लोगों ने अंकित की मां मंजू देवी की धारदार हथियार से नाक काट दी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई.

इतना ही नहीं, इसके बाद दबंग अर्जुन और उसके घरवाले गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद दबंगों ने पथराव भी शुरू कर दिया. दबंगों के हमले में अंकित सहित उसके परिवार के करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित परिवार के लोग खेर कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पांच घायलों को सीएचसी खेर भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 20, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details