अलीगढ़:जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्टेशन के नजदीक रंजीत होटल में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया. होटल स्वामी के मुताबिक सुबह लगभग 8 बजे अतरौली निवासी पति-पत्नी होटल ने कमरा बुक किया था, तभी किसी काम से पति होटल से बाहर चला गया. कुछ घंटे बीतने के बावजूद पति वापस नहीं लौटा. जब होटल स्वामी को शक हुआ, तो कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. अंदर से आवाज न आने के कारण होटल संचालक को शक हुआ और पुलिस को सूचना देकर होटल के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा गया तो मृत महिला का शरीर पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
होटल के कमरे में मिला महिला का शव, पति गायब - होटल के कमरे में मिला शव
यूपी के अलीगढ़ में होटल के कमरे से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का पति मौके से गायब है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
होटल के कमरे में मिला शव.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि होटल में महिला का शव मिला है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. होटल के सीसीटीवी चेक कराए जा रहे हैं. पति की तलाश की जा रही है. कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.