उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जा रहा है जागरुक - aligarh news

अलीगढ़ में मिशन शक्ति के तहत स्वास्थ्य विभाग महिलाओं को सशक्त कर रहा है. मिशन शक्ति का उद्देश्य वर्तमान समय में महिलाओं को जागरूक करना है. फिट इंडिया अभियान के बारे में भी आशा और एएनएम को जानकारी दी गई.

women awareness campaign
मिशन शक्ति

By

Published : Oct 22, 2020, 2:19 PM IST

अलीगढ़: जिले में स्वास्थ्य विभाग मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त कर रहा है. महिलाओं के स्वावलंबन, सुरक्षा और सम्मान के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयरन, फोलिक एसिड टेबलेट सहित स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. मिशन शक्ति का उद्देश्य वर्तमान समय में महिलाओं को जागरूक करना है. खासतौर से सरकार की उन योजनाओं के बारे में जिससे महिलाओं को लाभ मिलता है.

स्वास्थ्य विभाग अपने स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा हैं. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं के लिए चल रही स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक जागरूक करना है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिसमें पहले बच्चे के जन्म पर पांच हजार रुपये देने का प्रावधान है साथ ही हर महीने मनाए जाने वाले सुरक्षित मातृत्व योजना के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है.

डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत हर गर्भवती माता को संस्थागत प्रसव कराने पर एक हजार की राशि दी जाती है. वहीं फिट इंडिया अभियान के बारे में भी आशा और एएनएम को जानकारी दी गई. शक्ति मिशन प्लान के तहत बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फैमिली प्लानिंग के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया स्वास्थ्य विभाग में जो योजनाएं महिलाएं, किशोरियों और बच्चों से जुड़ी हुई है. इनको लेकर जगह -जगह जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details