अलीगढ़: हरदुआगंज थाना क्षेत्र स्थित रॉयल होम्स के अंदर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप महिला के पति पर लग रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल, जिला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित पूजा कॉलोनी निवासी संगीता (32) की शादी अब से करीब 12 वर्ष पहले अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना इलाके के चुहरपुर निवासी रामू के साथ हुई थी. शादी के 12 साल बीत जाने के बाद भी दंपत्ति को बच्चे की सुख प्राप्ति नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि दंपत्ति के बीच इसी को लेकर कहासुनी हुई.
बताया जाता है कि रामू अपनी प्रॉपर्टी बेचकर एक महीने पहले पॉश कॉलोनी रॉयल होम्स में किराए पर रहता था. बुधवार को रामू का एक दोस्त अचानक रॉयल होम्स में बने घर के अंदर पहुंचा, तो संगीता की लाश पड़ी हुई थी. शव को देखकर उसने स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी मौके से फरार बताया गया है.