अलीगढ़ : जिले के थाना खैर के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के निजी मोबाइल नंबर पर 5 मई एक युवती का फोन आया. उसने स्वयं को एसएसपी आकाश कुलहरि की बहन कीर्ति कुलहरि बताया. फोन कर कहा कि गांव बिसारा निवासी सोनू को विशेष महत्त्व दें. उसके द्वारा बताये गये अनुसार मुकदमा दर्ज करें.
अलीगढ़ एसएसपी की 'बहन' ने इंस्पेक्टर को धमकाया, पुलिस ने भेजा जेल - up news
अलीगढ़ के थाना खैर में एसएसपी की बहन बनकर इंस्पेक्टर को कॉल करके मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक युवती दबाव बना रही थी. साथ ही बात न मानने पर एसएसपी भाई से शिकायत कर चार्ज छिनवाने और तबादला कराने की धमकी दी. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है मामला:
- जिले के थाना खैर में एसएसपी की बहन बनकर इंस्पेक्टर को कॉल करके मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक युवती दबाव बना रही थी.
- साथ ही बात न मानने पर एसएसपी भाई से शिकायत कर चार्ज छिनवाने और तबादला कराने की धमकी दी.
- इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर ने अपने उच्च अधिकारियों को दी तो पता चला कि एसएसपी की कीर्ति कुलहरि नाम की कोई बहन नहीं है.
- इंस्पेक्टर ने युवती और उससे सिफारिश कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना खैर क्षेत्र की एक महिला और उसके साथी द्वारा एसएसपी अलीगढ़ की बहन बनकर कॉल किया जा रहा था. जांच पड़ताल करने में पाया गया कि एक महिला खैर क्षेत्र की रहने वाली है. खैर क्षेत्र का एक और आदमी है, जो अपने आप को एसएसपी अलीगढ़ का भाई बताता था. दोनों ने मिलकर इस तरीके का फ्रॉड करने की कोशिश की. पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जो एक अभियुक्त बचा है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
- मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए, अलीगढ़