अलीगढ़. शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र के सिराज नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक महिला ने अपने प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति को नशीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यही नहीं, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ राघवेंद्र के मुताबिक सासनी गेट थाना क्षेत्र के सिराज नगर मदीना मस्जिद के पास वाली गली में स्थित मकान में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस दौरान मृतक युवक इस्लाम के भाई शाहिद की तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने मृतक इस्लाम की पत्नी महरून निशा और उसके प्रेमी तालिब पुत्र फजलूउद्दी को गिरफ्तार किया है.