अलीगढ़: जिले के गभाना थाना क्षेत्र स्थित गांव वीरपुरा में सोमवार देर रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के हाथ में गोली लग गई. घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला को आनन-फानन में मलखान सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से महिला जख्मी - अलीगढ़ में हर्ष फायरिंग
अलीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला जख्मी हो गई. समारोह स्थल पर फायरिंग के बाद भगदड़ मच गया. जख्मी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-बर्थडे पार्टी में तमंचे से हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
दरअसल, गभाना थाना क्षेत्र के वीरपुरा गांव में सोमवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान एक युवक को हर्ष फायरिंग कर दी. इस दौरान बारात देखने गई सुमन नाम की एक महिला के हाथ में गोली लग गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया और शादी समारोह में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल मलखान सिंह पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. महिला के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.