अलीगढ़: अलीगढ़ में थाना कोतवाली में दरोगा की सरकारी पिस्टल से चली गोली लगने से घायल महिला इशरत निगार की उपचार के दौरान मौत हो गई. इशरत निगार का AMU के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पिछले पांच दिनों से इलाज चल रहा था. वही, आरोपी दरोगा फरार है. अलीगढ़ पुलिस ने फरार दरोगा मनोज शर्मा पर बीस हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की है. आरोपी दारोगा मनोज शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.
इशरत निगार 8 दिसंबर को थाना ऊपरकोट कोतवाली के सीसीटीएनएस कार्यालय में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थी. इसी दौरान भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा पिस्टल को चेक करने लगे. इसी दौरान हुए फायर से 55 वर्षीय इशरत निगार के सिर में गोली लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ था. इस बीच दरोगा मनोज शर्मा मौका पाकर भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने बेटे ईशान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी दारोगा मनोज शर्मा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. घटना को लेकर एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि 8 दिसंबर को थाना कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से चली गोली से महिला जख्मी हो गई थी. पांच दिन के इलाज के बाद महिला की मौत हो गई. इस दुखद सूचना पर समस्त पुलिस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और संवेदना प्रकट करता है. वहीं, लापरवाह दरोगा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें आगे कार्रवाई की जा रही है. वही न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया. उसके फरार होने के दृष्टिगत उस पर बीस हजार रुपये का इनाम रखा गया है. वहीं, घटना में लापरवाह मुंशी को भी जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विधिवत कानूनी कार्रवाई करते हुए पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. वही निष्पक्ष विवेचना के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की टीम आरोपी दरोगा की धर पकड़ के लिए दबिश डाल रही है.ये भी पढे़ंः दारोगा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित, आरक्षी को भेजा गया जेल, महिला की हालत गंभीर