उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में रफ्तार के कहर ने ली महिला की जान, ट्रक चालक गिरफ्तार - road accident in Aligarh

अलीगढ़ में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
अलीगढ़ में रफ्तार के कहर ने ली महिला की जान

By

Published : Nov 5, 2022, 4:09 PM IST

अलीगढ़:जनपद में रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को थाना खैर क्षेत्र के पलवल रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर जेवर जा रही थी. इलाका पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, खैर कोतवाली क्षेत्र (Khair Kotwali area) के पलवल रोड स्थित बिजली घर के सामने भगवान देवी अपने पुत्र रिंकू के साथ बाइक से अपने गांव से गोमत चौराहे की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बिजली घर के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भगवान देवी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर दम तोड़ दिया.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक का पीछा कर उसे हिरासत में ले लिया है. साथ ही महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-एक अमरूद के बदले मिली मौत, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला


ABOUT THE AUTHOR

...view details