अलीगढ़:जनपद में रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को थाना खैर क्षेत्र के पलवल रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर जेवर जा रही थी. इलाका पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, खैर कोतवाली क्षेत्र (Khair Kotwali area) के पलवल रोड स्थित बिजली घर के सामने भगवान देवी अपने पुत्र रिंकू के साथ बाइक से अपने गांव से गोमत चौराहे की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बिजली घर के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भगवान देवी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर दम तोड़ दिया.