अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला के गले में दुपट्टे का फंदा मिला और शरीर पर चोट के निशान है. मृतक महिला का पति दिल्ली में काम करता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना थाना देहली गेट के नगला मसानी की है.
बताया जा रहा है कि सुबह घर में कोई घुस गया और महिला की गला दबाकर हत्या कर दिया. 30 वर्षीय महिला शालू के 3 बच्चे है और पति महेश कुमार दिल्ली में काम करता है. घरवालो ने शालू के गंभीर घायल होने की सूचना पति को दी. महिला के पैरों में अंगूठे पर चोट के निशान है एवं गले पर भी निशान है. ऐसा लग रहा है दुपट्टे से किसी ने गला घोंटा हो. इसके अलावा चेहरे पर भी चोट के निशान हैं.