अलीगढ़: थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत सूतमिल चौराहा के समीप विवाहिता का घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
क्या है पूरा मामला
थाना बन्नादेवी क्षेत्र में सूतमील चौराहे के निकट गुरुवार को ईंट उद्योग कारोबारी गौरव गुप्ता के घर के अंदर उनकी नवविवाहिता पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. गौरव गुप्ता की शादी खुर्जा निवासी शैली गुप्ता के साथ नवंबर 2011 में हुई थी. मृतक महिला के पिता राजेश के अनुसार, गौरव गुप्ता और उसके पिता का ईंट उद्योग का कारोबार है. शादी के बाद से ही लगातार अतिरिक्त दहेज की डिमांड को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था.