अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को होमगार्ड की पिटाई करना भारी पड़ गया. छेड़खानी की शिकायत लेकर एसएससी ऑफिस पहुंची महिला को एसएसपी ने गिरफ्तार करा दिया. महिला का होमगार्ड को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला द्वारा होमगार्ड की पिटाई करते हुए साफ देखा जा रहा है. इसी वीडियो को लेकर एसएसपी कार्यालय पर छेड़खानी की शिकायत करने महिला पहुंची थी.
होमगार्ड की पिटाई करना महिला को पड़ा भारी, गिरफ्तार
अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को होमगार्ड की पिटाई करना भारी पड़ गया. छेड़खानी की शिकायत लेकर एसएससी ऑफिस पहुंची महिला को एसएसपी ने गिरफ्तार करा दिया. महिला का होमगार्ड को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, क्वार्सी थाना क्षेत्र के सोना नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला द्वारा होमगार्ड की पिटाई की जा रही है. गुरुवार सुबह इसी वीडियो को लेकर महिला अपने बेटे के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि यह होमगार्ड अपना रौब जमाते हुए धमका रहा था और घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी की, लेकिन एसएसपी ने वायरल वीडियो में होमगार्ड के साथ मारपीट करने वाली महिला की ही गिरफ्तारी करा दी. वहीं महिला के साथ आए उसके बेटे ने होमगार्ड पर छेड़खानी का आरोप लगाया.
सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि होमगार्ड महीपाल क्वार्सी इलाके का निवासी है. थाना क्वार्सी में उसकी ड्यूटी लगी हुई है. होमगार्ड गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके बच्चे दुकान पर चिवड़े बेचते हैं. वहीं यह महिला चिवड़ों की थोक विक्रेता है, जहां पर होमगार्ड महीपाल चिवड़े खरीदने गया हुआ था. इसी दौरान 10-10 के सिक्कों को लेकर आपस में विवाद हो गया और महिला ने होमगार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. होमगार्ड की शिकायत पर थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके चलते महिला की गिरफ्तारी की गई है. वहीं महिला द्वारा दिए गए छेड़छाड़ के शिकायत पत्र की भी जांच कराई जा रही है.